कादिरगंज में जदयू ने सदस्यता अभियान

मंगलवार को नवादा प्रखंड के कादिरगंज व जमुआवां पटवासराय में जदयू की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया। नवादा के विधायक कौशल यादव की उपस्थिति में 50 युवाओं ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 09:48 PM (IST)
कादिरगंज में जदयू ने
सदस्यता अभियान
कादिरगंज में जदयू ने सदस्यता अभियान

मंगलवार को नवादा प्रखंड के कादिरगंज व जमुआवां पटवासराय में जदयू की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया। नवादा के विधायक कौशल यादव की उपस्थिति में 50 युवाओं ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। विधायक द्वारा युवाओं को संगठन के कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो भी सक्रिय सदस्य बने हैं उनके द्वारा अपने स्तर से 25-25 लोगों को नया सदस्य बनाना है। पुरुषों के साथ ही कई महिलाओं ने भी सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान के आखिर में पौधारोपण भी हुआ। विधायक ने ग्रामीण लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने-अपने इलाके में पौधा लगाने को कहा। ताकि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बारे में बताया। ग्रामीण जनता को लेकर कहा कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका लिखित रूप से आवेदन दें। यथासंभव समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में विनय यादव, टमाटर यादव, कुलदीप यादव प्रखंड अध्यक्ष नवादा शिवालक यादव, उमेश साहू मुखिया प्रतिनिधि कादिरगंज ,सुंदर यादव, नवीन, रामप्रवेश यादव, जयशंकर चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी