चुनाव को लेकर सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल कराने का निर्देश

गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा को लेकर बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:46 AM (IST)
चुनाव को लेकर सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल कराने का निर्देश
चुनाव को लेकर सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल कराने का निर्देश

गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। वारिसलीगंज विधान सभा, नवादा विधान सभा एवं हिसुआ विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से संबंधित सेक्टर के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा, मसलन बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। इस बीच कौशल कुमार ने कहा कि सारे बूथों पर इस तरह की तैयारी समय रहते पूरी हो जानी चाहिए। जहां कहीं भी कुछ काम बाकी है उसे समय रहते पूरा कर लिया जाए। उन्होंनें कहा कि मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के लिए पहुंच पथ है कि नहीं इसकी भी जानकारी ले ली जाए। यदि बूथ तक जाने के लिए सरल रास्ता नहीं तो इस दिशा में पहल की जाए। आगामी लोक सभा चुनाव को वीवी पैट एवं ईवीएम के द्वारा शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर प्रशासन संकल्पित है। सेक्टर में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के साथ-साथ उसके आस-पास की विधि-व्यवस्था की भी जानकारी ली जा रही है। बूथ स्तर पर वीवी पैट एवं ईवीएम मशीन के द्वारा वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। ताकि जिले में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। इस बैठक में उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अपर समाहत्र्ता ओम प्रकाश, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली अबुल बरकात, सभी सेक्टर ऑफिसर तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी