एसएसबी ने सुघड़ी सर्वोदय स्कूल में लगाया शिविर

गोविदपुर प्रखंड के सुघड़ी सर्वोदय इंटर विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी फतेहपुर कैंप की ओर से मानव तथा पशुओं की स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:08 AM (IST)
एसएसबी ने सुघड़ी सर्वोदय स्कूल में लगाया शिविर
एसएसबी ने सुघड़ी सर्वोदय स्कूल में लगाया शिविर

गोविदपुर प्रखंड के सुघड़ी सर्वोदय इंटर विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी फतेहपुर कैंप की ओर से मानव तथा पशुओं की स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गया से आए डॉ. जयंत कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ. आर रहमान अंसारी ने इलाज किया गया। शिविर में करीब 383 मानव व 250 मवेशियों की स्वास्थ्य जांच कर जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाई दी गई। कैंप में सुघड़ी, एकतारा, थाली, बहरगांव, दनियार, कृष्णा नगर समेत दर्जन भर गांव के लोग पहुंचे और खुद के साथ अपने मवेशियों का भी इलाज कराया। बताते चलें कि एसएसबी 29वीं बटालियान फतेहपुर कैंप द्वारा प्रखंड में पहली बार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी गई। मौके पर फतेहपुर कैंप के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार, निरीक्षक विकास चंद्र घोष, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सुशील कुमार यादव तथा अन्य जवान के साथ गोविदपुर प्रमुख प्रतिनिधि गोरे लाल यादव, धीरू यादव, वीरेंद्र राम, चंद्रिका यादव, सुघड़ी इंटर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रामयतन यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी