गर्भवती माताओं की हुई स्वास्थ्य जांच

अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 01:39 AM (IST)
गर्भवती माताओं की हुई स्वास्थ्य जांच
गर्भवती माताओं की हुई स्वास्थ्य जांच

अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच की गई। उपाधीक्षक एनके चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की जांच टीम ने दूर दराज से पहुंची गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की। सभी को खान पान पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। 210 महिलाओं की संपूर्ण जांच की गई। जांच टीम में चिकित्सक राहुल कुमार,डॉ नोमान के अलावा जीएनएम शामिल थीं।

उधर, नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। 305 गर्भवती महिलाओं की यूरिन, एचआइवी, हेमोग्लोबिन, रक्तचाप आदि की जांच की गई। मौके पर डॉ. नीरज भारती,डॉ. विमलेन्द्र कुमार,डॉ. तसकीम आजमी, डॉ. इरशाद आदि मौजूद थे।

वहीं, कौआकोल में सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शनिवार को कौआकोल पीएचसी में शिविर का आयोजन कर गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम प्रिय सहगल ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक महीने के 9 तारीख को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसंमे महिलाएं आकर अपना पंजीयन करवा सकती है।

chat bot
आपका साथी