प्रधानाध्यापकों को दिए गए कई निर्देश

प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय परिसर में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jul 2017 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 03:07 AM (IST)
प्रधानाध्यापकों को दिए गए कई निर्देश
प्रधानाध्यापकों को दिए गए कई निर्देश

नवादा। प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय परिसर में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही 15 जुलाई से शुरु इंटर पंजीयन को लेकर भी चर्चा की गई। डीईओ ने बताया कि जिले के तीन केंद्रों पर इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीयन शुरु हो गया है। नगर के गोला रोड स्थित एचएमटी कंप्यूटर, गढ़पर स्थित मां ¨वध्यवासिनी कंप्यूटर व रजौली के एफ ग्लोबल में ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पंजीयन के लिए भेजें। पंजीयन के दौरान छात्र-छात्राओं को रसीद दी जाएगी और साथ ही संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को हार्ड कॉपी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि जांच में यह पता चल सके कि पंजीयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशुद्धि न हो। बैठक में साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति वितरण के संबंध में जानकारी ली गई। प्रधानाध्यापकों को इसका उपयोगिता जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीपीओ ¨चता कुमारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी