शराब के साथ चार गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बरेव गांव के समीप सोमवार की देर रात वाहन तलाशी के दौरान शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 01:30 AM (IST)
शराब के साथ चार गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
शराब के साथ चार गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बरेव गांव के समीप सोमवार की देर रात वाहन तलाशी के दौरान शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरएस ब्रांड का 30 कार्टन समेत 590 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके अलावा शराब लाने में उपयोग किए जा रहे दो वाहन को जब्त कर लिया गया। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि काफी दिनों से शराब धंधेबाज झारखंड से शराब लाने का काम रहा है। सूचना के बाद अकबरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बरेव गांव के समीप झारखंड से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे टाटा एसी मालवाहक वाहन संख्या-बीआर-21एजी-3992 को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान आरएस ब्रांड का 30 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें 750 एमएल का 360 बोतल व 375 एमएल का 180 बोतल पाया गया। इसके बाद वाहन में बैठे नालंदा बेना के नवीन कुमार एवं बख्तियारपुर निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर झारखंड से आ रहे टाटा सूमो वाहन संख्या जेएच02जी-5503 से तलाशी के दौरान हरियाणा निर्मित आरएस ब्रांड 750 एमएल का 50 बोतल बरामद किया गया। वाहन में बैठे कोडरमा असनाबाद निवासी राजकुमार प्रसाद व छोटेलाल प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। जांच टीम में अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद, एएसआइ सुशील कुमार तिवारी, विनोद कुमार समेत सैप व उत्पाद जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी