विद्युत चोरी के खिलाफ छापा, प्राथमिकी

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल नवादा के अधिकारियों ने गुरुवार को र¨वद्र ¨सह पिता बांके ¨सह और कारू यादव पिता भोला यादव आसमां के औद्योगिक परिसर में छापेमारी की। जिसमें दोनों स्थानों पर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाया गया। दोनों लोग एलटी केवल 3 फेस में टोका लगाकर 5 एचपी का मोटर विद्युत द्वारा आटा चक्की चलाने का कार्य बिना किसी वैध कनेक्शन लिए कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 10:50 PM (IST)
विद्युत चोरी के खिलाफ छापा, प्राथमिकी
विद्युत चोरी के खिलाफ छापा, प्राथमिकी

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल नवादा के अधिकारियों ने गुरुवार को र¨वद्र ¨सह पिता बांके ¨सह और कारू यादव पिता भोला यादव आसमां के औद्योगिक परिसर में छापेमारी की। जिसमें दोनों स्थानों पर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाया गया। दोनों लोग एलटी केवल 3 फेस में टोका लगाकर 5 एचपी का मोटर विद्युत द्वारा आटा चक्की चलाने का कार्य बिना किसी वैध कनेक्शन लिए कर रहे थे। इस मामले में दोनों पर 158605 रुपये का जुर्माना किया गया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिाकारियों ने दोनों दोषियों पर जुर्माना लगाते हुए विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध टोका लगाकर विद्युत उपयोग करने वालों में हड़कंप है। छापेमारी दल में मंजय कुमार, कनीय विद्युत अभियंता नवादा पूर्वी, अभिजीत कुमार कनीय अभियंता सारणी प्रमुख पुरुष, नवादा पूर्वी, अजय कुमार कनीय अभियंता नवादा पूर्वी के अलावा भरत भुइयां एवं विद्युत कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी