किसानों की जमीन को भरकर सड़क का हो रहा चौड़ीकरण

नवादा। कादिरगंज से खैरा वाया रोह पथ के चौड़ीकरण के कार्य में किसानों की बिना सहमति के उनकी निजी भूमि को भरा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 05:32 PM (IST)
किसानों की जमीन को भरकर सड़क का हो रहा चौड़ीकरण
किसानों की जमीन को भरकर सड़क का हो रहा चौड़ीकरण

नवादा। कादिरगंज से खैरा वाया रोह पथ के चौड़ीकरण के कार्य में किसानों की बिना सहमति के उनकी निजी भूमि को भरा जा रहा है। जिससे किसानों में सड़क निर्माण कंपनी के प्रति काफी आक्रोश है। किसान रामानुग्रह प्रसाद, सुनील कुमार, अनूप कुमार, कामेश्वर प्रसाद, राधेश्याम सिंह, गुलाब यादव, बालेश्वर सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामानुज सिंह, अभिमन्यु सिंह, महादेव यादव, सुखदेव मिस्त्री आदि किसानों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य के पहले ही उनलोगों द्वारा कौआकोल सीओ, थानाध्यक्ष, डीएम नवादा, मुख्यमंत्री, मंत्री पथ निर्माण विभाग तथा भू-अर्जन पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की गई थी। मुआवजा मिलने तक सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया गया था। बावजूद निर्माण कंपनी द्वारा किसानों की रैयती जमीन को रातोंरात भरने का काम किया जा रहा है। सड़क निर्माण कंपनी के इस कार्य से आहत किसानों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्य पर तत्काल रोक लगवाने की मांग की है। इस संबंध में सीओ सुनील कुमार ने कहा कि सरकारी अमीन से मापी करवाने के पश्चात ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी