नियोजित शिक्षकों ने मांगा वेतन

शनिवार को सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर मैदान में हड़ताली स्थल पर बिहार राज्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Dec 2017 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 10 Dec 2017 03:02 AM (IST)
नियोजित शिक्षकों ने मांगा वेतन
नियोजित शिक्षकों ने मांगा वेतन

नवादा। शनिवार को सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर मैदान में हड़ताली स्थल पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष मो. शफीक उद्दीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सिरदला प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में वेतन भुगतान नहीं होने पर सभी शिक्षकों ने बड़े आक्रोशित होकर अपनी बात को रखा। कहा गया कि पांच माह से लगातार जिला में शिक्षकों का आवंटन रहते हुए भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए इसे और विस्तार दिया जाए। उच्च न्यायालय के आदेश पर समान काम का समान वेतन यदि सरकार नहीं दिया तो एक फरवरी से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर एक कमेटी गठन कर कोष संग्रह करने का भी निर्णय लिया गया। अगली बैठक 23 दिसम्बर को बुलाई गई। मौके पर संगठन के सचिव सुरेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष सुनील चंद, कोषाध्यक्ष मनीष शुक्ला, अखिलेश कुमार, महेश कुमार रौशन, कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, आशा ¨सहा ,रेखा कुमारी, अनिता कुमारी, शशि कुमार सुमन, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, गौतम कुमार, इरफान आलम, मधु कुमार, अरमान अंसारी, प्रीति कुमारी ,प्रकाश चन्द्र, राजकिशोर पंडित, र¨वद्र कुमार दिवाकर, नीतीश कुमार, मंजू कुमारी, राणा उदय, संजय कुमार, अरुण पाण्डेय के साथ सैकड़ों नियोजित शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी