रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन पंजीयन जारी

संवाद सहयोगी नवादा रहमानी 30 एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 05:16 PM (IST)
रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन पंजीयन जारी
रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन पंजीयन जारी

संवाद सहयोगी, नवादा :

रहमानी 30 एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। पूर्व में निबंधन के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर थी। इसे बढ़ा दिया गया है और अब 20 नवंबर  तक इच्छुक विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं।  मजलिस उल उलेमा उम्मत के अध्यक्ष प्रो. इलियास उद्दीन तथा महासचिव मौलाना नौशाद आलम कासमी ने बताया कि एक दिसंबर को न्यू अंसार नगर स्थित शताब्दी पब्लिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। 2020 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी ही इस जांच परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। जांच परीक्षा में स्टेट बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा सीआईसीएसई सिलेबस पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सचिव इनायतुल्लाह कासमी से संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी