सड़क के किनारे रातभर बेहोश पड़ा रहा शराबी

एनएच 31 पर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप मंगलवार कि सुबह में सड़क किनारे गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 12:39 AM (IST)
सड़क के किनारे रातभर बेहोश पड़ा रहा शराबी
सड़क के किनारे रातभर बेहोश पड़ा रहा शराबी

नवादा। एनएच 31 पर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप मंगलवार कि सुबह में सड़क किनारे गिरे हुए एक शराबी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सड़क किनारे उसे पड़ा देख ग्रामीणों ने रजौली थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अवधेश कुमार ने एम्बुलेंस को सूचना दिया। उसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक रशिद मलिक ने इलाज किया। उन्होंने बताया कि युवक काफी नशा में था। मुंह से काफी ब्लड आ रहा था। प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान सिरोडाबर पंचायत के बौढी कला गांव के जानकी मांझी के 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार में हुई है। हालांकि वहां मौजूद जीविका की मीनू दीदी ने बताया कि उक्त युवक सोमवार की रात्रि 8 बजे से ही सड़क के किनारे साइकिल समेत गिरा हुआ था। रात्रि में किसी ने उसकी नोटिस नहीं ली। गश्ती दल वाले भी आए व देखकर चले गए। युवक को मंगलवार की सुबह तक होश में नहीं आने के बाद अगल-बगल के ग्रामीणों ने सड़क किनारे से उठाकर वहां के लाइन होटल के बगल में रखा और उसके पास रहे दो मोबाइल से उसके परिजनों को संपर्क कर बुलाया। इसी बीच एंबुलेंस पहुंची और उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल गई। इस बीच परिजन भी अस्पताल पहुंचे और वहां से लेकर नवादा सदर अस्पताल चले गए। इस संबंध में रजौली थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर डॉक्टर पुष्टि करते हैं कि लड़का शराब के नशे में था तो उसर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी