आवेदन लेने को शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति

नारदीगंज प्रखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन किया जाना है। जिसके तहत आवेदन प्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:35 AM (IST)
आवेदन लेने को शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति
आवेदन लेने को शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति

नारदीगंज प्रखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन किया जाना है। जिसके तहत आवेदन प्राप्त करने के लिए विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की नियोजन इकाईयों में प्रतिनियुक्त की गई। यह जानकारी बीईओ महेश्वरी रविदास ने दी। बीईओ ने बताया कि नियोजन इकाई इचुआकरणा पंचायत के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचुआ के शिक्षक सकलदेव कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचुआ में, ओड़ो के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्तीबिगहा के शिक्षक को मध्य विद्यालय ओड़ो़ में, कहुआरा के लिए राजकीय मध्य विद्यालय कहुआरा के शिक्षक रामनंदन कुमार को राजकीय मध्य विद्यालय कहुआरा, कोशला के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय कोशला के अक्षय कुमार को राजकीय बुनियादी विद्यालय कोशला, पेश के लिए प्राथमिक विद्यालय जगजीवननगर के शिक्षक रविनंदन कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेश, डोहड़ा के लिए प्राथमिक विद्यालय मटिहानी के शिक्षक प्रेम प्रदीप कुमार को मध्य विद्यालय डोहड़ा में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा ननौरा के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोत्रायण के शिक्षक गोपाल कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ननौरा, मसौढा के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसौढा के शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसौढा़ में, नारदीगंज के लिए कन्या प्राथमिक विद्यालय नारदीगंज के शिक्षक अभय पटेल को राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज, हंडिया के लिए प्राथमिक विद्यालय रामपुर के शिक्षक सुधांशु कुमार को राजकीय मध्य विद्यालय हंडिया, परमा के लिए राजकीय मध्य विद्यालय परमा के शिक्षक अमित कुमार को राजकीय मध्य विद्यालय परमा में अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी