छठ घाटों पर तैनात रहेंगे पीएलभी

जिला विधिक सेवा प्रधिकार के पारा लीगल वॉलेंटियर्स छठ घाटों पर रहकर लोगों की सहायता करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:30 AM (IST)
छठ घाटों पर तैनात रहेंगे पीएलभी
छठ घाटों पर तैनात रहेंगे पीएलभी

जिला विधिक सेवा प्रधिकार के पारा लीगल वॉलेंटियर्स छठ घाटों पर रहकर लोगों की सहायता करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आस्था के इस महान पर्व पर पीएलभी जिले के सभी घाटों पर उपस्थित रहकर जन सहयोग कार्य में जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे। साथ ही लोगों को जागरूक करेंगे। घाटों पर उपस्थित रहने वाले सभी पीएलभी की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जन सहयोग तथा जन कल्याण कार्य भी करता है। प्राधिकार के माध्यम से एसिड हमले की पीड़िता को सहयोग राशि भी दी जाती है। गरीब लोगों को मुकदमा लड़ने के लिए कोर्ट फीस भी प्राधिकार के द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। लोगों के अधिकार की रक्षा करने में भी प्रधिकार की अहम भूमिका है।

chat bot
आपका साथी