राष्ट्रीय पोषण मिशन का क्रियान्वयन को प्रखंडस्तरीय समिति गठित

राष्ट्रीय पोषण मिशन का क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:47 PM (IST)
राष्ट्रीय पोषण मिशन का क्रियान्वयन को प्रखंडस्तरीय समिति गठित
राष्ट्रीय पोषण मिशन का क्रियान्वयन को प्रखंडस्तरीय समिति गठित

नवादा। राष्ट्रीय पोषण मिशन का क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में आयोजित हुई। अध्यक्षता सदर एसडीओ अनु कुमार ने की। इस दौरान पोषण व सफाई पर चर्चा की गई। एसडीओ ने कहा बच्चों को कुपोषण से बचाएं। उसे संतुलित आहार अवश्य दें,ताकि आपका बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं हो सके। इसके साथ ही सफाई भी ध्यान देना आवश्यक है। शौच के बाद व भोजन के पूर्व अपने हाथों को साबुन से खूब अच्छी तरह से साफ कर लें। आसपास गंदगी को दूर रखें। स्वच्छ रहेंगे तभी आप स्वस्थ्य रहेंगे। पोषण व सफाई में अन्योनाश्रय संबंध है। इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार, उपाध्यक्ष बीडीओ राजीव रंजन, सदस्य सचिव सीडीपीओ सुधा कुमारी को बनाया गया। इसके अलावा सदस्यों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, बीईओ राजेन्द्र ठाकुर, एमओ मो. एहसान, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उमेश कुमार, पीएचईडी के कनीय अभियंता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख गुडडी देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रंजन, महिला पर्यवेक्षिका चंद्र प्रभा व सरोजनी कुमारी को बनाया गया। एसडीओ ने कहा इस योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा पर के अंदर कुपोषण दर को कम करने की दिशा में लक्षित परिणाम हेतु संबंधित विभागों व संस्थानों का समन्वय सभी स्तरों पर किया जाना है। सीडीपीओ सुधा कुमारी ने कहा 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को स्तन पान के साथ साथ पूर्ण मात्रा में उपरी आहार अवश्य दें। इसके अलावा प्रधानमंत्री वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को 3 किस्तों मे 5 हजार रुपये देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत गर्भाधारण के 150 दिन में एक हजार रुपये, 6 माह पूरा होने पर कम से कम एक वार एएनसी के बाद दो हजार रुपये व नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण व बच्चे का प्रथम चक्र टीकाकरण के बाद दो हजार रुपये उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा आगामी 20 सितम्बर को बेसिक विद्यालय नारदीगंज मे पोषण वाल मेला आयोजित होगा। मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी