ऋषिदेव ने जेईई में मारी बाजी

प्रखंड के रूखी गांव निवासी कुंदन कुमार प्रभाकर के पुत्र ऋषिदेव प्रभाकर ने जेईई मेन में सफल ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 03:04 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 03:04 AM (IST)
ऋषिदेव ने जेईई में मारी बाजी
ऋषिदेव ने जेईई में मारी बाजी

नवादा । प्रखंड के रूखी गांव निवासी कुंदन कुमार प्रभाकर के पुत्र ऋषिदेव प्रभाकर ने जेईई मेन में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। पहले प्रयास में ही सफल इस मेधावी छात्र को ऑल इंडिया में 3295 रैंक प्राप्त हुआ है। इसे कुल 237 अंक प्राप्त हुआ।

पिता कुंदन ने बताया कि ऋषिदेव कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पिता उच्च विद्यालय रुपौ में ¨हदी के शिक्षक व माता शशिकला प्रभाकर नारदीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बाघमरवा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। माता-पिता के प्रयास से न सिर्फ बेटे ने सफलता हासिल की है बल्कि इसकी बड़ी बहन प्रज्ञा प्रभाकर भी पिछले साल आइसीआइसीआइ बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत हुई है।

जेईई मेन में सफल कुंदन तृतीय क्लास से ही गुरुकुल कुरुक्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। कुंदन के दादाजी कांग्रेस के नेता प्रो. कृष्ण कुमार प्रभाकर ने कहा कि हम अपने पोते की सफलता पर गौरवान्वित हैं। फिलहाल पिता व परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजन एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी