बालश्रम कराना दंडनीय अपराध : नवलेश

- मानव व्यापार रोकथाम को कार्यशाला आयोजित - कार्यक्रम में कई स्वयंसेवी संगठन के लोग हुए शामिल -------------------- फोटो-07 -------------------- जागरण संवाददाता नवादा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 11:52 PM (IST)
बालश्रम कराना दंडनीय अपराध : नवलेश
बालश्रम कराना दंडनीय अपराध : नवलेश

कॉलेक्टिव कॉलेशन एगेंस्ट हयूमन ट्रैफकिग नवादा एवं कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन नवादा के तत्वावधान में मानव व्यापार रोकथाम को नगर के जैन धर्मशाला में शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता सीसीएचटी के मगध प्रमंडल संयोजक एमपी सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्धाटन श्रम अधीक्षक अमरेंद्र नारायण एवं संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एएसपी ने संबोधित करते हुए कहा कि नावालिग बच्चों से मजदूरी कराना कानूनी अपराध है। बाल मजदूरी को रोकने के लिए समाज के लोगों को जागरूक होना होगा। अगर कोई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में बाल मजदूरी कराते पकड़े जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बाल मजदूरी पर रोक लगाने के लिए अविभावकों को जागरूक होने की अपील की। सीसीएचटी के प्रदेश संयोजक नवलेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मानव व्यापार रोकथाम को संस्था की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में नावालिग से बाल मजदूरी कराया जाता है। व्यापारी अपने फायदे के लिए बच्चों से मजदूरी कराकर उनकी जिदगी बर्बाद कर रहे हैं। सरकार की ओर से गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था है। इसके लिए अविभावकों को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बालश्रम व्यापार कानूनी अपराध है। इसके रोकथाम के लिए संस्था की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा बचपन बचाओ अभियान के राज्य संयोजक मोखतारूल हक, सीसीएचटी के नवादा संयोजक विजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सीसीएचटी संस्था के पंकज कुमार, नारायण पासवान, रामयतन प्रसाद, हीरा देवी, महेश कुमार, अनिल कुमार, मंजूर आलम, कौशल्या देवी, बिन्दु कुमारी, अशोक रविदास, मनोज पासवान, शिवशंकर कुमार, गणेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी