श्राद्ध कार्य में शामिल होने अपसढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उफ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:28 PM (IST)
श्राद्ध कार्य में शामिल होने अपसढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
श्राद्ध कार्य में शामिल होने अपसढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन ¨सह शनिवार को अपसढ़ गांव पहुंचे। वे अपसढ़ ग्रामीण सह झारखंड के धनबाद जिला जदयू के अध्यक्ष ¨पटु कुमार ¨सह की मां के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। सीएम का उड़नखटोला करीब 12:15 बजे दिन में अपसढ़ गांव से उतर सड़क किनारे बधार में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। मौके पर सुरक्षा की कमान मगध रेंज के डीआइजी विनय कुमार, नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी संभाल रखे थे। जबकि सीएम की आगवानी के लिए क्षेत्रीय विधायक अरूणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष शषिभुषण कुमार बब्लू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार ¨सह, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश ¨सह, जिला पार्षद अंजनी कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता हेलीपैड पर मौजूद थे। करीब 11:50 बजे जिलाधिकारी कौशाल कुमार को सीएम के पटना से उड़ान भरने की सूचना मिली। इसके साथ ही सभी अधिकारी सक्रिय हो गए। 12:15 बजे सीएम का उड़न खटोला उतरा और कार में सवार होकर प्रशासनिक दस्ता के साथ ¨पटु ¨सह के घर पहुंचे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारा लगाकर सीएम का स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों की भीड़ सीएम की एम झलक पाने को उमड़ पड़ी थी।

---------------

¨पटु ¨सह की मां के चित्र पर किया पुष्पाजंली

-श्राद्ध स्थल पर पहुंचे ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ¨पटु की दिवंगत मां सरस्वती देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। बाद में ¨पटु के वृद्ध पिता सीताराम ¨सह के पांव छुकर आर्शीवाद लिया।

--------------------

विधायक ने दिया मांग पत्र

- क्षेत्रीय विधायक अरूणा देवी के पैड पर विधायक प्रतिनिधि रामसकल ¨सह ने सीएम को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। जिसमें वारिसलीगंज चीनी मिल को चालू करवाने, वित्त रहित शिक्षण संस्थानों की समस्या का समाधान करने, अपसढ़ का पौराणिक तालाब की सफाई और सौन्दर्यीकरण करवाने, अपसढ़ में अस्पताल भवन का निर्माण करवाने तथा अपसढ़ और पार्वती को मिलाकर पर्यटक स्थल के रूप विकसित करना शामिल था। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत बमबम, संजय कुमार मंगल, मुखिया राजकुमार ¨सह, अपसढ़ विरासत संरक्षण समिति के अध्यक्ष युगल ¨सह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सहदेव यादव, जिला प्रवक्ता संजय यादव, रामधनी कुशवाहा, मटर महतो, मृत्युंजय प्रसाद, जयनंदन यादव सहित जदयू और भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के अविभादन में सक्रिय देखे गए।

chat bot
आपका साथी