बाबा चौहरमल जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

वीर शिरोमणि बाबा चौहरमाल मंदिर निर्माण समिति की ओर से रविवार को बाबा चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर के स्टेशन रोड से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:09 PM (IST)
बाबा चौहरमल जयंती पर  निकाली गई शोभायात्रा
बाबा चौहरमल जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

वीर शिरोमणि बाबा चौहरमाल मंदिर निर्माण समिति की ओर से रविवार को बाबा चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर के स्टेशन रोड से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व समिति के मुख्य संरक्षक ज्योति पासवान और अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान ने किया। बाजे-गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में काफी संख्या में पासवान समाज के लोगों ने भाग लिया। शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद सभी लोग शोभिया मंदिर प्रांगण स्थित बाबा चौहरमल मंदिर पहुंचे। जहां पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गई। ध्वजारोहण और प्रसाद का भी वितरण किया गया। बाबा चौहरमल जयंती को लेकर पासवान समाज के लोगों में काफी हर्ष देखा गया। बाद में मंदिर के समीप चैता दुगोला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बिहार, झारखंड और बंगाल के नामी-गिरामी कलाकारों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मौके पर जवाहर पासवान, आसो पासवान, सतीश पासवान, अविनाश पासवान, मनोज पासवान, मुन्नी पासवान, राजकुमार पासवान, अलखदेव पासवान, जीतेंद्र पासवान, रवि पासवान, नवीन पासवान, किरो पासवान, संजय पासवान, सतेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी