सरकारी गवाह के कारण वाद लम्बित

नवादा। वाहन लूट के एक मामले में सरकारी गवाह की गवाही के कारण वर्षो से न्यायालय में लम्बि

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 09:09 PM (IST)
सरकारी गवाह के कारण वाद लम्बित

नवादा। वाहन लूट के एक मामले में सरकारी गवाह की गवाही के कारण वर्षो से न्यायालय में लम्बित हैं। फलस्वरूप जहां आरोपी यह लाभ लेने के लिये तत्पर है वहीं पीडि़त निराशा है। बताया जाता है कि नगर के राजेन्द्र नगर मुहल्ला निवासी विजय कुमार अपने व्यापार के सिलसिले मे 29 मार्च 06 को अपने मोटरसाइकिल संख्या बीआर2डी-3462 से पकरीबरावा से नवादा लौट रहे थे, तभी पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ गाँव के समीप 3 अज्ञात लुटेरे ने विजय के मोटरसाइकिल समेत साथ रहे सामान व रूपये को लूट लिया था। इस बाबत पकरिवरावां थाना मे कांड दर्ज कराया गया था। फिलहाल यह मामला चतुर्थ अवर मुख्­य न्­यायिक दंडाधिकारी एसके मिश्रा के न्­यायालय में सुनावाई के लिये वर्षों से लंबित चला आ रहा है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता सुमेश्­वर लकड़ा के गवाही हेतु यह वाद वर्ष 09 से लंबित है। अदालत के द्वारा सरकारी गवाह पर सम्­मन भी जारी किया गया है। लेकिन सरकारी गवाह के उदासीनता तथा व्­यवस्­था के सही अभाव के कारण सरकारी गवाह अभी तक न्­यायालय मे अपनी गवाही दर्ज कराने उपस्थित नही हुए हैं।

chat bot
आपका साथी