रक्तदान कर प्रसूता की पंचानंद ने बचाई जान

हिसुआ (नवादा)। नगर पंचायत निवासी पंचानंद ने बुधवार को रक्तदान कर प्रसूती महिला की जान बचाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 06:15 AM (IST)
रक्तदान कर प्रसूता की पंचानंद ने बचाई जान
रक्तदान कर प्रसूता की पंचानंद ने बचाई जान

हिसुआ (नवादा)। नगर पंचायत निवासी पंचानंद ने बुधवार को रक्तदान कर प्रसूती महिला की जान बचाई। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी टोला निवासी अशोक चौधरी अपनी पत्नी सुनीता देवी को मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में प्रसव कराने ले गए। प्रसव में विलंब होने पर बुधवार को महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक जांच उपरांत प्रसव पीड़िता को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। लेकिन स्वजन उसे सरकारी अस्पताल न ले जाकर फिर एक नर्सिंग होम ले गए। नर्सिंग होम के चिकित्सक ने मरीज की हालत खराब देख ऑपरेशन कर बच्चा को निकाल दिया। अधिक दर्द होने से बच्चा की मौत गर्भ में ही हो गई थी। ऑपरेशन के दौरान हुए रक्तश्राव होने से मरीज की हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर तुरंत दो यूनिट रक्त की व्यवस्था करने की सलाह दिया। एक यूनिट ब्लड तो पति अशोक चौधरी ने दिया जबकि दूसरा यूनिट ब्लड समाजसेवी पंचानंद ने संपर्क करने पर दिया। पंचानंद ने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए अगर रक्त की जरूरत पड़ी तो मैं तीन माह बाद पुन: रक्त डोनेट कर सकता हूं।

chat bot
आपका साथी