बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा

नवादा। वारिसलीगंज नगर पंचायत के मुड़लाचक बाईपास चौक के समीप स्थित एक गैरमजरूआ जमीन पर अबै

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 11:07 AM (IST)
बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा

नवादा। वारिसलीगंज नगर पंचायत के मुड़लाचक बाईपास चौक के समीप स्थित एक गैरमजरूआ जमीन पर अबैध रूप से कब्जा जमाकर भवन निर्माण की कोशिश की जा रही है। स्थानीय सीओ से लेकर उच्च अधिकरियों से लिखित शिकायत के बाद भी किसी प्रकार का हस्ताक्षेप नहीं होने से अवैध निर्माण को बल मिल रहा है। उक्त मुहल्ला निवासी चनदेश्वर ¨सह सहित आधा दर्जन लोगों ने अपने शिकायत आवेदन में कहा है कि मुड़लाचक बाईपास चौक के समीप स्टेट हाईवे से सटे बिहार सरकार की परती जमीन जिसका खाता सं0 220 प्लौट नं0 188, 189 रकवा 26 डिसमिल है, जो बर्षो से परती है। हाल के दिनों में मुड़लाचक निवासी कामो यादव तथा बौधु यादव ने वहां अपना मवेशियों को बांधना शुरू किया। और एक झोपड़ी बना लिया है। शिकायत कर्ता के द्वारा संबंधित अधिकारियों को साक्ष्य के साथ लिखित आवेदन दिया गया। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से कब्जाधारी का मनोबल और बढ़ गया है। अब आलम यह है कि कब्जाधारी सरकारी जमीन पर अबैध रूप से भवन निर्माण की फिराक में है। अगर सरकारी अधिकारियों ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो करोड़ों मूल्य की जमीन पर अवैध निर्माण हो जाएगा। शिकायतकर्ता ने मगध प्रमंडल के आयुक्त समेत जिलाधिकारी नवादा को आवेदन देकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी