दो को समाहरणालय के समक्ष धरना देंगे प्रेरक

नवादा। बिहार राज्य साक्षरता प्रेरक व समन्वयक संघ जिला शाखा की रविवार को नगर के गांधी इंट

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 08:33 PM (IST)
दो को समाहरणालय के समक्ष धरना देंगे प्रेरक

नवादा। बिहार राज्य साक्षरता प्रेरक व समन्वयक संघ जिला शाखा की रविवार को नगर के गांधी इंटर विद्यालय में हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। महेश भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 2 सितम्बर को समाहरणालय पर धरना के साथ मांगों से संबंधित ज्ञापन समाहत्र्ता को सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीटी प्रशिक्षण व टीएसएम की पिछले तीन वर्षों से बकाये राशि का भुगतान करने, सदस्यता शुल्क, संविदा पर कार्यरत प्रेरकों व समन्वयकों को नियमित करने, कार्यालय व्यय की पिछले 40 माह से बकाये राशि का भुगतान करने, जिला जन शिक्षा के आय व्यय की मांग प्रत्येक प्रखंडों से करने, पंचायत लोक शिक्षा समिति का संयुक्त खाता प्रधानाध्यापकों के बजाय प्रेरकों के नाम किये जाने की मांग की गयी। प्रस्ताव की प्रति समाहत्र्ता को उपलब्ध करायी गयी है। मौके पर प्रमोद कुमार,अशोक कुमार,आभा कुमारी,साधना कुमारी,रीता कुमारी,चंचला कुमारी,शैलेश कुमार,भोला कुमार,विजय कुमार,मो. फैयाज अहमद,गया प्रसाद,प्रदीप कुमार,उपेन्द्र कुमार वर्मा,रजनीकांत पाण्डेय,राकेश पासवान,अरविन्द कुमार,अमरेन्द्र कुमार,रामबृक्ष कुमार,सुधीर कुमार,जितेन्द्र कुमार,रामचन्द्र प्रसाद,जवाहर प्रसाद,देवेन्द्र प्रसाद,अनुप्रिया समेत कई प्रेरक व समन्वयक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी