शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

?? ????? ???? ??? ??? ारकािरकरि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:11 AM (IST)
शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में नवप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षित वेतनमान में व्याप्त विसंगति को दूर करने, बीआरपी तथा सीआरसीसी का अविलंब चयन करने, बकाया एरियर का भुगतान करने आदि मांगें शामिल है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि डीईओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जांच कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। बीआरपी एवं सीआरसीसी चयन को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री रंजन आर्य, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्येंद्र, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शामिल थे। इधर, संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र ने बताया कि 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जा रही है। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक परीक्षा के बाद हड़ताल की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि हड़ताल के संबंध में डीईओ को सूचित किया गया है।

chat bot
आपका साथी