औरंगाबाद में शिक्षक नेता को छत से फेंके जाने की निदा

रजौली प्रखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार ने औरंगाबाद शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को डीपीओ एवं उनके सहयोगियों के द्वारा छत से फेंके जाने की घोर निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 08:01 PM (IST)
औरंगाबाद में शिक्षक नेता को छत से फेंके जाने की निदा
औरंगाबाद में शिक्षक नेता को छत से फेंके जाने की निदा

रजौली प्रखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार ने औरंगाबाद शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को डीपीओ एवं उनके सहयोगियों के द्वारा छत से फेंके जाने की घोर निदा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिलाध्यक्ष के द्वारा एरियर भुगतान की मांग पर साजिश के तहत डीपीओ ने संध्या में बुलाया कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर छत से फेंक दिया। जिसमें जिलाध्यक्ष का हाथ एवं पैर की हड्डी टूट गई है। डीपीओ के इस कुकृृत्य की जितनी निदा की जाए तो वह काफी कम है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में मांग रखना सभी का अधिकार है। शिक्षक प्रतिनिधि के साथ ऐसी घटना घोर निदनीय है। अध्यक्ष ने सरकार से घटना की जांच कर करवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी