अतउआ ने रोमांचक मुकाबले में आंती को 52 रनों से हराया

नवादा सदर प्रखंड के आंती पंचायत में सोमवार को मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टुर्नामेंट में ग्राम पंचायत आंती से 14 टीमों ने भाग लिया। 1 मार्च से इस टुर्नामेंट की शुरूआत हुई थी। लीग मैच क्वार्टर मैच सेमिफाइनल के बाद 18 मार्च को फाइनल मैच हुआ। जिसमें अतौआ क्रिकेट क्लब अतउआ एवं सम्राट क्रिकेट क्लब आंती के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 08:57 PM (IST)
अतउआ ने रोमांचक मुकाबले में आंती को 52 रनों से हराया
अतउआ ने रोमांचक मुकाबले में आंती को 52 रनों से हराया

नवादा सदर प्रखंड के आंती पंचायत में सोमवार को मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टुर्नामेंट में ग्राम पंचायत आंती से 14 टीमों ने भाग लिया। 1 मार्च से इस टुर्नामेंट की शुरूआत हुई थी। लीग मैच, क्वार्टर मैच, सेमिफाइनल के बाद 18 मार्च को फाइनल मैच हुआ। जिसमें अतौआ क्रिकेट क्लब अतउआ एवं सम्राट क्रिकेट क्लब आंती के बीच खेला गया। विजयी टीम अतउआ ने निर्धारित 16 ओवर में 145 रन बनाए। दीपक कुमार ने 48 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में खेलने उतरी आंती की टीम 14 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से फाइनल मैच का अतौआ क्रिकेट क्लब ने 52 रन से जीत लिया। इस अवसर पर ओपी अध्यक्ष कादिरगंज नरोत्तम कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने फाइनल खेल रही दोनों टीम की खिलाड़ियों का हौसलाफजाई किया। मैच में रहकर पूरे क्रिकेट मैच का आनंद लिया। इस टुर्नामेंट को संपन्न कराने में ग्राम पंचायत आंती के सरपंच पंकज मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष आंती विवेकानंद, वार्ड सदस्य गौतम कुमार, रामदेव मांझी, दिलीप कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। उपमुखिया विनय कुमार ने इस मैच में अंपायरिग की। सरपंज पंकज मिश्रा ने बताया कि फाइनल खेल बहुत ही रोमांचक रहा। इस मैच को देखने के लिए आंती समेत आसपास के गांव से बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुटे थे।

chat bot
आपका साथी