नवादा-जमुई पथ पर बाइक की टक्कर से युवक की मौत

नवादा-जमुई पथ पर शनिवार की सुबह मडहल मोड़ के समीप बाइक की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक गौतम कुमार की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:00 PM (IST)
नवादा-जमुई पथ पर बाइक की टक्कर से युवक की मौत
नवादा-जमुई पथ पर बाइक की टक्कर से युवक की मौत

नवादा-जमुई पथ पर शनिवार की सुबह मडहल मोड़ के समीप बाइक की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक गौतम कुमार की मौत हो गई। मृतक मडहल गांव निवासी भगवान दास चौहान का पुत्र था। मृतक बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करता था। दशहरा की छुट्टी में वह अपने गांव आया था। सुबह वह शौच के लिए घर से निकला था। तभी पकरीबरावां की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया। फलत: घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक श्यामदेव गांव का रहने वाला बताया जाता है। घटना में मोटरसाइकिल चालक व उसपर सवार महिला को भी चोटें आई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस के समझाने-बुझाने एवं मुआवजा का आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया। पुलिस मोटरसाइकिल जब्त कर ली। बाइक चालक को पुलिस अपनी अभिरक्षा में ले ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

--------------------

पुत्र की मौत से पिता हुए बेसहारा

- युवा पुत्र के छीन जाने से भगवान दास चौहान पर जैसे वज्रपात हो गया है। घटनास्थल पर वे शून्य भाव से पुत्र के शव को निहार रहे थे। ग्रामीण उन्हें सांत्वना देने में जुटे थे। एक झटके में उनका सबकुछ छीन गया था। बताया जाता है कि भगवान दास चौहान को दो पुत्र थे। बड़े पुत्र दिल्ली में रहकर कमाई करते थे। दो वर्ष पूर्व ही सड़क दुर्घटना में ही उनकी भी मौत हो गई थी। बड़े भाई की मौत के बाद के बाद भी गौतम पर ही पिता व घर-परिवार के लोग आश्रित हो गए थे। उसने एसएसबी की परीक्षा पास कर ली थी। सिर्फ मेडिकल होना बाकी था। परंतु विधाता को कुछ और ही मंजूर था। गौतम की मौत से भगवान दास चौहान एक दम टूट गए हैं।

chat bot
आपका साथी