जिले के 8.64 लाख वोटरों ने मतदान में लिया हिस्सा

- गत चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत गिरा मतदान प्रतिशत का ग्राफ - गोविदपुर छोड़ शेष चारों वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:05 PM (IST)
जिले के  8.64 लाख वोटरों ने मतदान में लिया हिस्सा
जिले के 8.64 लाख वोटरों ने मतदान में लिया हिस्सा

- गत चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत गिरा मतदान प्रतिशत का ग्राफ

- गोविदपुर छोड़ शेष चारों विधानसभा में मतदान में आई कमी

------------------

फोटो-8

-----------------

कुमार गोपी कृष्ण, नवादा : इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है। वर्ष 2015 में संपन्न विधानसभा चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत कम मतदान हुआ है। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 17 लाख 29 हजार 465 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें 8 लाख 64 हजार 675 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार जिले में 50 फीसद वोटर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए। जिसमें 4 लाख 55 हजार 923 पुरुष, 4 लाख 8 हजार 751 महिलाएं व 1 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा वार आंकड़ों की तुलना करें तो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार गोविदपुर विधानसभा में दो फीसद मतदान प्रतिशत बढ़ा। जबकि रजौली विधानसभा में गत विधानसभा चुनाव के अनुरुप ही मतदान प्रतिशत रहा। अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज में मतदान प्रतिशत में कमी आई है।

-----------------------

नक्सल प्रभावित विस के वोटरों ने फिर किया प्रभावित

- जिले में रजौली और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुमार है। चुनाव आयोग के निर्देश पर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही मतदान हुआ। जबकि अन्य तीनों नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिग हुई। मतदान के लिए दो घंटा कम वक्त मिलने के बावजूद नक्सल प्रभावित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों ने एक बार फिर प्रभावित किया और बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लिया। गत विधानसभा चुनाव में गोविदपुर विस में 48.36 फीसद मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह मतदान प्रतिशत बढ़कर 50.44 फीसद तक पहुंच गया। इसी प्रकार रजौली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो गत चुनाव में 50.96 फीसद वोटरों ने भाग लिया था, जबकि इस बार 50.1 वोटरों ने भाग लिया।

------------------------

वारिसलीगंज में चार फीसद कम हुआ मतदान

- पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 52.77 फीसद मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था। लेकिन इस बार यह आंकड़ा तकरीबन चार फीसद नीचे चला गया और 48.42 फीसद वोटर ही मतदान कर सके। इसी तरह हिसुआ में गत चुनाव में 53.83 फीसद मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 50.22 फीसद पर आ गया। नवादा विधानसभा क्षेत्र में भी मत प्रतिशत में कमी आई। गत चुनाव में जहां 54.94 फीसद वोटरों ने वोट डाले थे, जबकि इस बार 50.82 फीसद वोटरों ने वोट डाले।

------------------------

किस विधानसभा क्षेत्र में कितना पड़ा वोट

विस का नाम - पुरुष - महिला - अन्य - कुल - मत प्रतिशत

रजौली - 84765 - 81611 - 00 - 166376 - 50.1

हिसुआ - 99109 - 90277 - 00 - 189386 - 50.22

नवादा - 96758 - 82109 - 00 - 178867 - 50.82

गोविदपुर - 83145 - 77386 - 00 - 160531 - 50.44

वारिसलीगंज - 92146 - 77368 - 01 - 169515 - 48.42

कुल - 455923 - 408751 - 01 - 864675 - 50.00

chat bot
आपका साथी