636.48 करोड़ रुपये से पिछड़े इलाकों में बनेगा 31 सड़क व 9 पुल

नवादा जिले में सड़क व पुल निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने करोड़ों की योजनाओं की मंजूरी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 08:36 PM (IST)
636.48 करोड़ रुपये से पिछड़े इलाकों में बनेगा 31 सड़क व 9 पुल
636.48 करोड़ रुपये से पिछड़े इलाकों में बनेगा 31 सड़क व 9 पुल

नवादा जिले में सड़क व पुल निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने करोड़ों की योजनाओं की मंजूरी दी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सहायक सड़क निर्माण पुल एवं कल्वर्ट निर्माण को लेकर योजना तैयार की गई थी। जिसमें कामयाबी हासिल हुई है। भारत सरकार ने नवादा जिले की सड़क निर्माण योजना की मांग को स्वीकार करते हुए 31 सहायक सड़क, नौ पुल की योजना को मंजूरी दे दी है। जिसमें 294.10 किलोमीटर सड़क निर्माण की योजना है। इसके लिए लागत 636.48 करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गयी हैं। नवादा जिला के नक्सल प्रभावित प्रखंडों में सड़क व पुल बनाने का काम किया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्याें के तहत उन इलाके के पिछड़े हुए स्थानों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रस्तावित सड़क एवं पुल का निर्माण होगा। सुरक्षा की ²ष्टि से नक्सली क्षेत्रों में आरडब्लूडी के द्वारा इन कार्यों को किया जायेगा। इन इलाकों में नई सड़क व पुल के बनने से एक ओर जहां दुर्गम इलाकों का आवागमन सुमन होगा। वहीं गांव तक पहुंच आसान होने से कई विकास के काम भी इलाके में शुरू हो सकेंगे। कौआकोल, गो¨वदपुर, रजौली व सिरदला नक्सल प्रभावित

नवादा जिले में कौआकोल, गो¨वदपुर, रजौली, सिरदला व मेसकौर के कुछ पंचायत नक्सल प्रभावित इलाकों में आते हैं। अभी हाल के दिनों में रजौली व सिरदला के जंगल में नक्सलियों से संबंधित कई वारदातें भी हुई हैं। ऐसे में सड़क व पुल निर्माण जैसी योजनाओं के आने से इन इलाकों के लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। ग्राफिक्स:

सड़क निर्माण की योजनाएं-लंबाई-लागत

कादिरगंज,कौआकोल रोड से महकार- 25.10 किमी.- 50 करोड़

कलौंदा से फतेहपुर नरहट रोड- 20.97 किमी.- 42 करोड़,

एनएच 31 बकसंडा से एनएच सिमरकोल भाया अकबरपुर मुरहैना बहादुरपुर रोड- 14 किमी.- 28 करोड़

रोह भट्ठा सिउर रोड- 12.25 किमी.- 24.50 करोड़

मंझवे से रजौली गया रोड- 17.02 किमी.- 34 करोड़

एनएच 31 अमावां मोड़ से पदमौल-11.20 किमी.- 22.40 करोड़

सिरदला गया से कटांगी रोड- 10.70 किमी.- 21.40 करोड़

रजौली पीएस से रजौली मंदिर भाया बाजार- 2.50 किमी.- 5 करोड़

एनएच 82 सोनसा से गोनर बिगहा रोड- 12.80 किमी.- 26 करोड़

कादिरगंज से दौलतपुर रोड 12 किमी.- 24 करोड़

नवादा नारदीगंज रोड से एनएच 82 बस्ती बिगहा- 17.19 किमी.- 34.38 करोड़

एनएच 31 खरांट से एनएच 82 नारदीगंज रोड- 13.65 किमी.- 27 करोड़

नवादा-नारदीगंज रोड-11.60 किमी.- 23 करोड़

एनएच 31 ओढ़नपुर से कादिरगंज- 10.50 किमी.- 21 करोड़

नवादा पकरीबरावां रोड से केवल विगहा से वारिसलीगंज- 10.53 किमी.- 21 करोड़

नवादा पकरीबरावां रोड से कादिरगंज रोह रोड- 12.20 किमी.- 24.40 करोड़

कचना से रूपौ रोड 10.20 किमी.- 20.40 करोड़

पकरीबरावां से कौआकोल रोड- 18.80 किमी.- 40 करोड़

पकरीबरावां वारिसलीगंज रोड- 12.50 किमी.- 28 करोड़

वारिसलीगंज खरांट रोड-11.10 किमी.- 25 करोड़

वारिसलीगंज कतरपुर रोड- 8.80किमी.- 17.50 करोड़

बरेव अड्डा से गोविन्दपुर- 18 किमी.- 36 करोड़

कौआकोल प्रखंड अन्तर्गत नाटी नदी पर पुल निर्माण से गांधी धाम रोड- 0.070 किमी.- 06 करोड़

कौआकोल प्रखंड में बघेर नदी पर पुल निर्माण से कचना कौआकोल रोड से बारा रोड- 0.028 किमी.- 3 करोड़ मलाही नदी पर पुल निर्माण घोरमबाग तपो रधवा रोड- 0.100 किमी.- 8.50 करोड़

नाटी नदी पर पुल निर्माण खरसारी रोड से करहरा रोड- 0.100 किमी.- 08.50 करोड़

बघेर नदी पर पुल निर्माण गुरीघाट से पनसगवा रोड- 0.020 किमी.- 02 करोड़

नवादा प्रखंड में खुरी नदी पर पुल निर्माण नवादा नारदीगंज रोड से गोंदापुर- 0.040 किमी.- 2 करोड़

एसएच 103 मंझवे गोविन्दपुर रोड में 0.030 किमी.- 3 करोड़

अकबरपुर में खुरी नदी पर पुल निर्माण मंझवे गोविन्दपुर रोड एसएच मंझवे गोविन्दपुर रोड- 0.050 किमी.-4.25 करोड़

खुरी नदी पर पुल निर्माण बरेव अड्डा गोविन्दपुर रोड में 0.050 किमी.- 4.25 करोड़ क्या कहते हैं अधिकारी:

जिले में अनेक जगहों पर नई सड़क व पुल निर्माण की योजनाओं को मंजूरी मिली है। इन योजनाओं के पूरा हो जाने से जिले के पिछड़े हुए इलाकों को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। जिला प्रशासन विकास को लेकर सदैव तत्परता से काम कर रहा है।

कौशल कुमार, जिलाधिकारी, नवादा।

chat bot
आपका साथी