17 से 19 अप्रैल तक जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता

नवादा। 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय शनिव

By Edited By: Publish:Sat, 02 Apr 2016 09:27 PM (IST) Updated:Sat, 02 Apr 2016 09:27 PM (IST)
17 से 19 अप्रैल तक जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता

नवादा। 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय शनिवार को डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय के प्रतिभाओं को एक अच्छा अवसर प्रदान करना है, ताकि आगे चलकर इसके चयनित प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन कर सकें। इस आयोजन में विद्यालयों के बालक-बालिका एवं महिलाओं के खेल का आयोजन किया जायेगा। जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों-महाविद्यालयों के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इस खेल आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। बिना उपयुक्त पंजीकरण के किसी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नही दी जायेगी। महिला खेल के लिए प्रतिभागी की उम्र 25 वर्ष से कम होना चाहिए, साथ ही अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा करना होगा। विद्यालयों के बालक-बालिकाओं प्रतिभागियों के लिए जन्म प्रमाणपत्र, विगत वर्ष उतीर्ण परीक्षा का अभिप्रमाणित अंक पत्र तथा विद्यालय का उपस्थिति पंजी की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। 04 अप्रैल सोमवार से कोई भी इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 17 अप्रैल को एथलेटिक्स एवं कुश्ती की प्रतियोगिता हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगी। 18 अप्रैल को खो-खो एवं ताईक्वांडो की प्रतियोगिता प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में होगी। 19 अप्रैल को अम्बेदकर इंडोर स्टेडियम में बैड¨मटन प्रतियोगिता होगी तो 19 अप्रैल को ही प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में कबड्डी की प्रतियोगिता होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिला के सभी सरकारी निजी विद्यालयों से समन्वय बनाकर प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल करायेंगे। महिलाओं की सहभागिता के लिए आईसीडीएस के डीपीओ को जिम्मेवारी दी गयी है। ताईक्वांडो, भारोतोलन, खो-खो, कुश्ती, हैंडबॉल, एथेलेटिक्स, कबड्डी, बैड¨मटन आदि खेल को इसमें शामिल किया गया है। बैठक के बीच डीएम वीडियो कान्फ्रे¨सग में भाग लेने चले गये। तब उपविकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान ने बैठक का नेतृत्व किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी मुकेश रंजन झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, मो. कबीर, आरपी साहु, प्रबल प्रताप, जकी हैदर, अलखदेव प्रसाद, राम विलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, श्रवण वर्णवाल एवं रामललन शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी