लोक अदालत में 1418 मामलों का समझौते के आधार पर निपटारा

फोटो-26 --------------------- जासं नवादा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 11:39 PM (IST)
लोक अदालत में 1418 मामलों का समझौते के आधार पर निपटारा
लोक अदालत में 1418 मामलों का समझौते के आधार पर निपटारा

नवादा। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1418 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें विभिन्न बैंकों द्वारा 1148 मामलों का निपटारा कर एक करोड़ 18 लाख 58 हजार 275 रुपये की वसूल किया। सभी बैंकों ने ऋणियों के समझौता किया। पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे अधिक ऋणियों के साथ समझैता किया। वहीं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वितीय स्थान पर रहा।

जानकारी देते हुए जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में लंबित 242 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। पंजाब नेशनल बैंक ने 534 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 50 लाख 7 75 रुपये वसूले। जबकि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने 492 ऋणियों से समझौता करते हुए 36 लाख 6 हजार रुपये वसूले। भारतीय स्टेट बैंक ने 82 ऋणियों के साथ समझौता किया तथा 25 लाख 30 हजार 376 रुपये वसूले। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 22 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 3 लाख 74 हजार रुपये वसूल किए। केनरा बैंक ने 2 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 10 हजार रुपये वसूला।

विद्युत विभाग ने 6 विपत्रों को संशोधित किया तथा गलत विपत्र का भ्रम रखने वाले कई उपभोक्ताओं को विपत्र के सही होने की जानकारी देकर उन्हें संतुष्ट किया। भारत संचार निगम लिमिटेड ने 21 उपभोक्ताओं से समझौता करते बकाया राशि वसूले। विभिन्न अदालत में लंबित मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 22 वादों से संबंधित 92 लाख 45 हजार रुपये का समझौता किया गया। दो वैवाहिक वाद भी निपटाए गए।

--------------------

मुकदमों के निष्पादन में इनका रहा सहयोग

- लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, मृत्युंजय सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, श्रीमति ख्याति सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय, अनिल कुमार राम, कुमार अविनाश, अरविद कुमार गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार तथा प्रशांत कुमार ने अपने-अपने बेंचों पर मुकदमों का निष्पादन करवाया। वहीें अधिवक्ता मो. तारिक,गोरे लाल प्रसाद सिंह, रतन कुमार, चंद्रशेखर सिंह, रामानुज शर्मा, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, सतीश कुमार, हरिशंकर प्रसाद सिन्हा, मदन पांडेय तथा भारत भूषण सिन्हा ने भी समझौता कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकर के पीएलवी चंद्रमौली शर्मा, प्रियव्रत शर्मा, आशुतोष कुमार, अनिल कुमार तथा इमरान ने भी अदालत की सफलता में काफी योगदान दिया।

-------------------

रखी जा रही थी निगरानी

-जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रभार में रहे प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार लोक अदालत पर निगरानी रखे हुए थे। प्रधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह के साथ अदालती कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत मुकदमे के पक्षकारों को मिलाने का एक प्लेटफार्म है। पक्षकारों को मिलाने तथा समझाने के लिए भी प्रधिकार में अधिवक्ता प्रतिनियुक्त हैं। लोक अदालत की सफलता पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मी तथा अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया। लोक अदालत में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी देखा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि बदले हुए मौसम के बावजूद लोगों में उत्साह देखा गया।

chat bot
आपका साथी