नगर के 13 केंद्रों पर होगी वनरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा

केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद के लिखित परीक्षा ली जा रही है। नवादा नगर के 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 07:51 PM (IST)
नगर के 13 केंद्रों पर होगी वनरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा
नगर के 13 केंद्रों पर होगी वनरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा

केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद के लिखित परीक्षा ली जा रही है। नवादा नगर के 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बाबत डीएम कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्तादेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि हर हाल में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जाएगी। अगर कोई परीक्षार्थी कदाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी पात्रता रद कर दी जाएगी। साथ ही बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नकल पर नकेल कसने और परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को 8 बजे तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। डीएम कौशल कुमार परीक्षा संयोजक होंगे। वहीं एडीएम ओमप्रकाश परीक्षा के सह संयोजक बनाए गए हैं। डीडीसी सावन कुमार और एएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में होंगे। बता दें कि इस परीक्षा में तकरीबन 8 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले करनी होगी रिपोर्टिंग

- वनरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इसके एक घंटा पहले यानी कि 9 बजे केंद्र पहुंच कर परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग करनी होगी। परीक्षा शुरू होने के 20 पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति होगी। जबकि परीक्षा समाप्त होने के अंतिम 30 मिनट की अवधि में शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। दृष्टिहीन या कम ²ष्टि वाले अभ्यर्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सघन जांच के बाद ही केंद्र में दिया जाएगा प्रवेश

- परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जांच की व्यवस्था की गई। सभी परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र दिखाने के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। प्रतिनियुक्त वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में परीक्षार्थी परीक्षा सामग्री के अलावा अन्य सामान लेकर अंदर नहीं जाएं। मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने पर पाबंदी होगी। जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

- परीक्षा की सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है। अनुमंडलीय लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, रजौली अशोक कुमार तिवारी इसके वरीय प्रभार में रहेंगे। वहीं डीएसओ अर्चना कुमारी और डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार को दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष में अश्रु गैस दस्ता, वज्रवाहन, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। ग्राफिक्स

- 10 से 12 बजे तक ली जाएगी परीक्षा, 9 बजे केंद्र पर करना होगा रिपोर्टिंग

- ²ष्टिहीन या कम ²ष्टि वाले अभ्यर्थी को मिलेगा 30 मिनट का अतिरिक्त समय

- परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश की होगी अनुमति

- बिना फोटो पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश इन केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा

केएलएस कॉलेज, नवादा।

संत जोसेफ स्कूल, नवादा।

कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा।

श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज, नवादा।

डॉ. गंगारानी सिन्हा इंटर कॉलेज, नवादा।

प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा।

ज्ञान भारती स्कूल, नवादा।

सेठसागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज, नवादा।

राजेंद्र मेमोरियल वीमेंस कॉलेज, नवादा।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, नवादा।

सीताराम साहु कॉलेज, नवादा।

कन्या इंटर विद्यालय, नवादा।

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवादा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी