अब व्यापारियों को आनलाइन मिलेगा फार्म सी और एफ

नवादा। व्यापारियों के लिये खुशखबरी है। अब उन्हें अपने व्यवसाय के लिये फार्म सी व एफ प्राप्त करने के

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 06:13 PM (IST)
अब व्यापारियों को आनलाइन मिलेगा फार्म सी और एफ

नवादा। व्यापारियों के लिये खुशखबरी है। अब उन्हें अपने व्यवसाय के लिये फार्म सी व एफ प्राप्त करने के लिये कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब व्यापारियों को आनलाइन फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी मागों की पूर्ति हो जाएगी तथा वे अपना कारोबार खुलकर कर सकेंगे। विभाग इस प्रक्रिया को आटो पायलट सिस्टम के आधार पर आरंभ करने जा रहा है। इस व्यवस्था के आरंभ होने से वाणिज्य कर विभाग से सी फार्म लेने की प्रक्रिया कम्प्यूटराइज्ड हो जाएगी। यानी व्यवसायी द्वारा फार्म सी के लिये आवेदन करते ही कम्प्यूटर खुद जाचकर यह बता देगा कि व्यवसायी द्वारा पूर्व में किये गये कारोबार का टैक्स व रिटर्न फार्म जमा किया गया है या नहीं। अगर समय पर टैक्स एवं रिटर्न जमा करने के बाद भी कम्प्यूटर रिटर्न करता है तो वे अंचल प्रभारियों के पास अपना दावा-आपत्ति कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी