वामदलों ने दिया धरना

नवादा। रजौली प्रखण्ड कार्यालय पर 11 सूत्री मागों के समर्थन में वामदलों के द्वारा बैद्यनाथ सिंह की अध

By Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 09:21 PM (IST)
 वामदलों ने दिया धरना

नवादा। रजौली प्रखण्ड कार्यालय पर 11 सूत्री मागों के समर्थन में वामदलों के द्वारा बैद्यनाथ सिंह की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन आयोजित हुआ। धरना के माध्यम से महंगाई, बेकारी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, जनकल्याणकारी योजनाओं के आवंटन में कटौती बन्द करने, बटाईदारी एवं सभी जोतदारों की फसल क्षति का मुआवजा देने एवं जन वितरण प्रणाली में कूपन एवं नगदीकरण का साजिश बन्द करने, सभी परिवारों को राशन देने, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, सभी बटाईदारों का पंजीकरण करने, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने, मानदेय एवं अनुबंध पर बहाल कर्मियों को स्थायीकरण एवं वेतनमान देने, फसल का समर्थन मूल्य उत्पादन मूल्य से डेढ़ गुणा करने, पैक्स द्वारा खरीदे हुए धान की कीमत का भुगतान करने एवं गेहूं का क्रय केन्द्र खोलने, सुखा का प्रभावी इंतजाम करने एवं बैंक कर्ज माफ करने को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मेवालाल, शिवबालक राम, कृष्णा चन्देल, नागेश्वर प्रसाद, राजेन्द्र राम, मानो देवी, नरेश चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद आदि दर्जनों वामदल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी