बिजली बिल बकायेदारों पर सीओ की नजर हुई टेढ़ी

संवाद सहयोगी,नवादा : अब जिले में निचले स्तर पर भी नीलाम पत्र वाद के तहत कार्रवाई होनी शुरू हो गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 08:25 PM (IST)
बिजली बिल बकायेदारों पर सीओ की नजर हुई टेढ़ी

संवाद सहयोगी,नवादा : अब जिले में निचले स्तर पर भी नीलाम पत्र वाद के तहत कार्रवाई होनी शुरू हो गई है। ऐसा जागरण में 'निचले स्तर पर नहीं हो रही नीलाम वाद की कार्रवाई' शीर्षक से छपी खबरों के प्रकाशन के बाद संभव हुआ है। हालाकि अब भी इसमें अधिकाश अंचलाधिकारियों ने रुचि नहीं दिखायी है,लेकिन वारिसलीगंज अंचलाधिकारी ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। उन्होंने शुरुआत विद्युत विपत्र के बकायेदारों से की है।

पहले चरण में उन्होंने 18 बडे़ बकायेदारों के विरुद्ध नीलामपत्र वाद दायर कर नोटिस निर्गत किया है। अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए उन्होंने 50 हजार रुपये से नीचे के बकायेदारों के विरुद्ध नीलामपत्र वाद की कार्रवाई आरंभ की है। प्रयोग अगर सफल रहा तो इसके तहत बिजली विभाग को करीब 6.50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है। वैसे जिले के अन्य 13 अंचलों में अबतक नीलामपत्र वाद की कार्रवाई आरंभ नहीं हुई है। जिससे बिजली,खनन-भूतत्व व बैंकों के बकाया राशि की वसूली का कार्य प्रभावित है। वारिसलीगंज के अंचलाधिकारी ने अच्छी पहल की है, लेकिन इसके नतीजे क्या आते हैं देखने योग्य होगा।

chat bot
आपका साथी