बिहार बंद की सफलता को ले बैठक

संवाद सूत्र, नवादा : बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ अपनी मांगों के समर्थन मे

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:37 PM (IST)
बिहार बंद की सफलता को ले बैठक

संवाद सूत्र, नवादा :

बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ अपनी मांगों के समर्थन में 5 फरवरी को बिहार बंद का एलान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए संघ की सदर प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को गांधी स्कूल के मैदान में हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता राजकमल ने की। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को किये गये विधानसभा घेराव के दौरान मुख्यमंत्री ने 7 जनवरी तक मानदेय निर्धारित करने और नियोजन को स्थायी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन निर्धारित तिथि के बावजूद अब तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा इसी विरोध में 5 फरवरी को बिहार बंद और चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि सांख्यिकी स्वयंसेवक 5 फरवरी को सुबह 8 बजे हरिश्चंद्र स्टेडियम में एकत्रित होंगे। इसके बाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया जाएगा। रेल परिचालन को भी बाधित किया जाएगा। बैठक में संग्राम कुमार, संतोष कुमार, छोटे लाल प्रसाद चौरसिया, पंकज केसरी, विकास कुमार, मुकेश कुमार, बच्चू प्रसाद, शशि कुमार, सुशील कुमार गोस्वामी, सुनील, श्रवण, राकेश, अजय, रंजीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी