मुखिया व पंचायत सचिव पर फर्जी राशि निकासी का आरोप

संवाद सहयोगी, रजौली(नवादा) : प्रखण्ड के जोगियामारण पंचायत की ग्रामीणों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 06:32 PM (IST)
मुखिया व पंचायत सचिव पर फर्जी राशि निकासी का आरोप

संवाद सहयोगी, रजौली(नवादा) : प्रखण्ड के जोगियामारण पंचायत की ग्रामीणों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा फर्जी योजनाओं पर राशि निकासी का आरोप लगाते हुए जाच की माग की है। पंचायत क्षेत्र के मंझला सेम के ग्रामीण महावीर प्रसाद के पुत्र शभू प्रसाद ने सूचना के अधिकार के तहत योजना पंजी की जानकारी प्राप्त कर इन कारगुजारियों का खुलासा किया है। आवेदन के अनुसार पंचायत की विभिन्न योजनाएं जैसे बीआरजीएफ , तेरहवीं वित आयोग, चतुर्थ राज वित आयोग आदि के कराए गए कायरें में भारी फर्जीबाड़ा हुआ है। आवेदन के अनुसार योजना सं0 02/2012-13 में चयनित योजना करमा कला में विनोद चौधरी के घर के पास चापाकल के नाम पर 20,535 रुपये की फर्जी निकासी, योजना सं0 13/2013-14 भगवानपुर में रोहन यादव के घर के निकट बगैर चापाकल पूर्ण हुए 18,882 रुपये की फर्जी निकासी, योजना 15/2013-14 ग्राम केन्दुआ में जानकी यादव के घर के पास चापाकल के नाम पर 5 हजार रुपये की निकासी, योजना सं0 19/2013-14 ग्राम मंझला सेम में विपीन यादव के घर के पास चापाकल के नाम पर 18,976 रुपये की निकासी, योजना सं0 20/2013-14 मंझला सेम में परमेश्वर यादव के घर के पास चापाकल के नाम पर 18,926 रुपये की निकासी, योजना सं0 01/2014-15 जोगियामारण कार्यालय में कम्प्यूटर एवं जनेरेटर उपकरण के नाम पर 1,76,350 रुपये की निकासी, योजना सं. 03/2014-15 भगवानपुर में प्रेम यादव के घर के निकट चापाकल के नाम पर 19054 रुपये की फर्जी निकासी, योजना सं0 04/2014-15 मंझला सेम में दासो यादव के घर के निकट चापाकल के नाम पर 19054 रुपये की फर्जी निकासी, योजना सं0 07/2014-15 बखोरी में उमेश यादव के घर के निकट चापाकल के नाम पर 19101 रुपये की फर्जी निकासी, योजना सं0 10/2013-14 खुशियालीभीता में रामस्वरुप यादव के घर के निकट चापाकल के नाम पर 18832 रुपये की फर्जी निकासी, योजना सं. 1/2014-15 खुशियाली भीता में अनिल यादव के घर से महादलित टोला तक पीसीसी कार्य के नाम पर 499450 रुपये की फर्जी निकासी, योजना सं0 01/2013-14 तिलैया में धर्नाजय नदी में सूर्य मंदिर से पूरब सीढ़ी का निर्माण के नाम पर 110529 रुपये की फर्जी निकासी, योजना सं0 09/2013-14 जोगियामारण में सीया देवी के घर के निकट चापाकल के नाम पर 18832 रुपये की फर्जी निकासी की गई है। ग्रामीणों ने मुखिया मुसाफिर चौधरी एवं पंचायत सचिव एनामुल के द्वारा पंचायत में फर्जी तरीके से लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों से जाचोपरान्त कार्रवाई की माग करते हुए न्याय न मिलने पर आन्दोलन की धमकी दी है।

chat bot
आपका साथी