चावल कालाबाजारी को ले दिनभर मचा बवाल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 01:03 AM (IST)
चावल कालाबाजारी को ले दिनभर मचा बवाल

संवाद सूत्र, रोह (नवादा): प्रखंड के भट्टा पंचायत की प्राथमिक विद्यालय निजामत व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खालसा के मध्याहन भोजन के चावल को कलाबाजारी में ले जाने को लेकर शुक्रवार को दिनभर बवाल मचा रहा। जानकारी के अनुसार गुरूवार को दोनों विद्यालय को कुल दस क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया था। बारिश हो जाने के कारण चावल को अनैला में ही रख दिया गया था। जहा से आज मजदूर द्वारा स्कूल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने कालबाजरी के लिए ले जाने की बात कह पदाधिकारियों से शिकायत की। जाच के दौरान सीओ भोला पासवान ने बताया कि यह चावल कालाबाजारी के लिए नहीं ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत सही नहीं निकली। चावल की फोटोग्राफी की गयी है। जाच रिपोर्ट उच्च पदाधिकारी को दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एक विद्यालय में स्थानीय मुखिया के पौत्र व दूसरे विद्यालय में पुत्र प्रधान शिक्षक हैं।

chat bot
आपका साथी