सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, राजमार्ग जाम

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 09:08 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 09:08 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, राजमार्ग जाम

संवाद सूत्र, अकबरपुर (नवादा):

राजमार्ग संख्या 31 पर राजादेवर गाव के समीप रविवार की सुबह हुई सड़क र्दुघटना में घायल चार युवकों में से एक की मौत सोमवार को ईलाज के क्त्रम में पीएमसीएच में हो गयी। मौत के बाद मुआवजा की मांग को ले आक्रोशित लोगों ने शव के साथ राजमार्ग को जाम कर दिया। पदाधिकारियों के हस्तक्षेप और मुआवजा की राशि दिये जाने के बाद जाम हटाया गया।

बता दें कि रविवार की सुबह राजादेवर गाव के समीप एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार चार युवकों को अकबरपुर जाने क्त्रम में पीछे से टक्कर मार दिया था। जिसमें एक ही बाइक पर सवार सभी चार युवक बुरी तरह घायल हो गये थे। बेहतर ईलाज के लिए तीन युवकों को पटना रेफर किया गया था। जिसमें से सोमवार को राजा देवर गाव के रंजीत कुमार की मौत इलाज के क्त्रम में पटना पीएमसीएच हो गई। मंगलवार की सुबह जब शव गाव पहुंचा तो परिजनों ने मुआवजा की मांग को ले राजमार्ग संख्या 31 को राजा देवर गाव के समीप शव के साथ जाम कर दिया। जिससे राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रूपनारायाण राम ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम को हटवाया। आरडीओ के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रूपये देने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे। तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।

chat bot
आपका साथी