वारिसलीगंज में सिगरेट के लिए हत्या, कई जख्मी

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 01:04 AM (IST)
वारिसलीगंज में सिगरेट के लिए हत्या, कई जख्मी

संवाद सूत्र, वारिसलीगंज (नवादा): थाना क्षेत्र के दोसुत पंचायत की धनकौल महादलित टोला में बदमाशों ने रविवार की रात जमकर तांडव मचाया। इस दौरान एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कई को पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गांव में जबर्दस्त तनाव है। घटना के पीछे महज एक सिगरेट नहीं देना बताया जा रहा है। 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बताया जाता है कि ग्रामीण रघु मांझी अन्य दिनों की भांति अपनी गुमटीनुमा दुकान पर बैठा था। रात करीब आठ बजे ग्रामीण उपेन्द्र मांझी अपने पांच साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और सिगरेट की मांग की। दुकानदार द्वारा नहीं देने पर बुरे अंजाम की धमकी देते हुए चला गया। कुछ ही देर बाद हरबे-हथियार से लैस होकर करीब डेढ़ दर्जन बदमाश पहुंचा और रघु तथा उसके भाई कैलाश मांझी को पकड़कर पीटने लगा। पिटाई में जख्मी होने के बाद भी दोनों भाई जान बचाकर भागने में सफल रहे। इस क्रम में रघु का छोटा भाई महेन्द्र मांझी (36वर्ष) उपद्रवियों की गिरफ्त में आ गया। पहले तो उसकी जमकर पिटाई की गई और इतने से मन नहीं भरा तो बदमाशों ने गोली मार दी। फलत: मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं रघु के घर की छत, चापाकल, साइकिल समेत दुकान को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने चार अन्य परिजनों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। सूचना बाद स्थानीय पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दी है। इस बाबत रघु के फर्द बयान पर गांव के ही 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के बाद गांव में एक तरफ मातम है, तो दूसरी ओर घटना को अंजाम देने वालों के घर सन्नाटा छाया है।

chat bot
आपका साथी