खदान में डूबे मजदूर की मौत को ले प्राथमिकी दर्ज

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:04 AM (IST)
खदान में डूबे मजदूर की मौत को ले प्राथमिकी दर्ज

संवाद सहयोगी, नवादा : रजौली पुलिस ने बौढ़ी के बंद खदान में डूबकर मरे मजदूर मंझिला गांव के राजेन्द्र राजवंशी के शव को बुधवार की सुबह जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी। घटना के बाबत मृतक की पत्‍‌नी रेखा देवी के बयान पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें मंगलवार की दोपहर राजेन्द्र की मौत बंद खदान में डूबने से उस समय हो गयी थी जब वह अपने एक अन्य साथी बौढ़ी गांव के ही कारू राजवंशी के साथ हाथ- मुंह धोने गया था। इस क्रम में मिट्टी धंसने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। बाद काफी मशक्कत के दोनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला था। जख्मी राजेन्द्र को इलाज के लिये झारखंड राज्य के कोडरमा ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी। बुधवार की सुबह शव के पहुंचते ही पुलिस जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी।

chat bot
आपका साथी