कीर्तिमान स्थापित करें भावी शिक्षक : डीएम

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:04 AM (IST)
कीर्तिमान स्थापित करें भावी शिक्षक : डीएम

संवाद सूत्र, नवादा : गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में बुधवार से बीएड के नये सत्र की शुरुआत हुई। डीएम ललन जी ने दीप प्रज्वलित कर सत्रारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भावी शिक्षक संस्थान की व्यवस्था का लाभ उठाते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि कालेज में अध्ययन व प्रशिक्षण के बाद खुद को एक जिम्मेवार शिक्षक के रुप में स्थापित करें। कालेज निदेशक डा. अनुज सिंह ने कहा कि यह कालेज मगध विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विख्यात है। कालेज के शिष्य अध्यापक व शिष्या अध्यापिका सफल व जिम्मेवार शिक्षक बनें। कालेज के वरीय व्याख्याता विनय कुमार ने कहा कि आज का दिन नये जीवन की शुरुआत है। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर माडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्र शुभम, प्रांजल व विश्वांजलि ने गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। मौके पर प्राचार्य डा. सुखदेव प्रजापति, वरीय व्याख्याता शष्मिता, गाहन, सीमा समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी