जनप्रनिधियों का प्रशिक्षण

नालंदा। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के सभागार में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का ए

By Edited By: Publish:Wed, 17 Aug 2016 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2016 07:22 PM (IST)
जनप्रनिधियों का प्रशिक्षण

नालंदा। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के सभागार में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में जन निर्वाचित प्रतिनिधियों को पंचायती राज संस्थाएं की परिचय भूमिका डायट का पाठ पढ़ाया गया। वहीं स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले अनेक कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। बीसीएल के प्रशिक्षक अर¨वद कुमार, शिवनंदन प्रसाद, नवीन कुमार गौतम तथा अजय कुमार अकेला जैसे दस प्रशिक्षकों ने पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ी की बारिकी से पंचायती राज संस्थाएं सर्व शिक्षा के विभिन्न पहलुओ की विस्तृत जानकारी दी। तथा नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्य को ईमानदारी से करने की नसीहत दिया। इस मौके पर प्रमुख धनंजय प्रसाद, मुखिया नवेंन्दू झा, मुखिया संजू देवी, मुखिया रजनीश कुमार, राजेश मालाकार, बादल मांझी, उप मुखिया रामप्रवेश प्रसाद, रंजन कुमार गुड़डू खान जैसे सैकड़ों जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी