शराब पीने के आरोप में मुखिया समेत तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

नालंदा। चिकसौरा थाना के मुरलीगढ़ गांव मे रविवार की देर शाम में शराब पीने के आरोप में

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 06:16 PM (IST)
शराब पीने के आरोप में मुखिया समेत तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

नालंदा। चिकसौरा थाना के मुरलीगढ़ गांव मे रविवार की देर शाम में शराब पीने के आरोप में पुलिस ने कोरावां पंचायत के मुखिया पति सह हिलसा प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद पद की प्रत्याशी पुष्पा देवी के पति अनिल कुमार समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्राप्त खबर के अनुसार हिलसा प्रखंड के कोरावां पंचायत के मुरलीगढ़ गांव के खलिहान में रविवार की देर शाम कोरावां पंचायत के मुखिया सह हिलसा पशिचमी क्षेत्र से जिला परिषद के पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल कुमार, मुरलीगढ गांव के ही विजेन्द्र यादव, चुनचुन यादव शराब पी रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोरावां पंचायत के मुरलीगढ़ गांव मे कुछ लोगों के द्वारा भारी मात्रा में शराब इकट्ठा किया गया है और छुपाकर भी रखा गया है। सूचना पर चिकसौरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने रविवार की देर शाम में अपने पुलिस सहयोगियों के साथ मुरलीगढ़ गांव में छापेमारी के दरम्यान कोरावां पंचायत के मुखिया अनिल यादव के साथ-साथ मुरलीगढ़ के विजेन्द ्रयादव, चुनचुन यादव को शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों के पास से शराब की एक बोतल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लकर मेडिकल टेस्ट के लिए हिलसा भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी