सीबीएसई ने समाप्त की 10वीं परीक्षा की उम्र-सीमा

नालंदा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने नियमों में बड़ा परिवर्तन किया है।

By Edited By: Publish:Wed, 02 Dec 2015 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2015 04:44 PM (IST)
सीबीएसई ने समाप्त की 10वीं परीक्षा की उम्र-सीमा

नालंदा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने नियमों में बड़ा परिवर्तन किया है। दसवीं की परीक्षा पास करने के लिए उम्र सीमा समाप्त कर दी है। विद्यार्थी किसी भी उम्र में दसवीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आरपीएस के निदेशक अर¨बद ¨सह ने बताया कि पहले कम से कम 13 साल उम्र सीमा निर्धारित की गई थी। सीबीएसई से देश में 16 हजार स्कूल मान्यता प्राप्त हैं। सामान्यत: 15 साल की उम्र में बच्चे दसवीं की परीक्षा देते हैं। सीबीएसई से देशभर के कई छात्रों एवं अभिभावकों ने आग्रह किया था कि उम्र सीमा समाप्त की जाए। इस आग्रह पर नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। वर्ष 2016 के लिए बिहार से दसवीं में डेढ़ लाख एवं बारहवीं में एक लाख परीक्षार्थियों द्वारा फॉर्म भरे जाने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी