कुपोषण को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कुपोषण मुक्त भारत बनने तक हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि कुपोषण की चपेट से ग्रस्त हर घर के बच्चों को मुक्त कराना होगा ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:57 PM (IST)
कुपोषण को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कुपोषण को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिहारशरीफ । कुपोषण मुक्त भारत बनने तक हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि कुपोषण की चपेट से ग्रस्त हर घर के बच्चों को मुक्त कराना होगा । जब तक बच्चों में कुपोषण खत्म नहीं हो जाता तब तक यह अभियान चलता रहेगा। उक्त बातें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कविता कुमारी ने प्रखंड के सभी आंगनबाडी सेविका एवं पर्यवेक्षकों से कुपोषण मुक्त बनाने के तहत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही । सीडीपीओ ने कहा कि इस कुपोषण जागरूकता सह मेला 2022 तक कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे बिहार में सितंबर माह से ही कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सभी लोग जूटे हुए है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाडी सेविका एवं पर्यवेक्षक आपने अपने गांव टोलो मोहल्ले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उसे समुचित परामर्श देकर सुविधा देने का काम करें कोई भी कुपोषित बच्चा छोटे नहीं इसका हमेशा ख्याल रखना होगा साथ ही बच्चों के मृत्यू दर में कमी, गर्भवती महिलाओं की रख रखाव एवं उचित परामर्श की जानकारी देना एवं परिवार नियोजन के साधनों के बारे में लोगों को जागरुक करें। इस मोके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र राजवंशी ,केयर इंडिया के जिला समंवयक ¨रकी कुमारी ,अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उमेश चंद्र सहित कई लोगों ने कुपोषण मुक्त बनाने पर विचार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी