जमीन के मुआवजा को ले 20 को होगा सीओ का घेराव

नालंदा। एनएच-82 के लिए किसानों के अधिग्रहित जमीन की वाजिब मुआवजा की मांग को लेकर भाकपा (माले) व अखि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 06:59 PM (IST)
जमीन के मुआवजा को ले 20 को होगा सीओ का घेराव
जमीन के मुआवजा को ले 20 को होगा सीओ का घेराव

नालंदा। एनएच-82 के लिए किसानों के अधिग्रहित जमीन की वाजिब मुआवजा की मांग को लेकर भाकपा (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा संयुक्त रूप से बिहारशरीफ अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय का घेराव 20 जून को किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को माले नेता पाल बिहारी लाल ने देते हुए बताया कि गांवों के लिए संपर्क पथ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान, पेयजल संकट, आवास आदि कई मुद्दों को लेकर जनधिकार आंदोलन भी चलाया जाएगा। वहीं भाजपा भगाओं बिहार बचाओ व लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ आंदोलन को गतिशील बनाने के लिए रामप्रित केवट व रामदेव चौधरी के नेतृत्व में 23 सितंबर को पटना रैली आयोजित की जाएगी। इसकी सफलता की जवाबदेही इन्हीं दोनों माले नेताओं की होगी।

chat bot
आपका साथी