सूची पत्र मांगने पर भाग खड़ा हुआ संवेदक

नालंदा। प्रखंड के रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्थावां में भवन रिपेय¨रग का कार्य बिना सूच

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 03:08 AM (IST)
सूची पत्र मांगने पर भाग खड़ा हुआ संवेदक

नालंदा। प्रखंड के रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्थावां में भवन रिपेय¨रग का कार्य बिना सूची पत्र के ही किए जा रहे थे। गुणवत्ता के अनुरूप पर विपरीत असर न हो जिसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम कुमार ने संवेदक से मरम्मत कार्य संबंधित सूची पत्र की मांग की। पर संवेदक द्वारा स्ट्रीमेट प्रस्तुत करने के बजाय काम छोडकर भाग खडा हुआ। इस आशय में प्रभारी ने बताया कि अस्थावां रेफरल अस्पताल का भवन पूर्णत: जर्जर था जिसकी सूचना नालंदा सीएस को दी गई। इसके आलोक में बीस लाख रुपये भवन निर्माण के लिए आवंटन कराया गया पर अभिकर्ता द्वारा भवन मरम्मती कार्य का पत्र दिखाकर कार्य शुरू कर दिया गया। जब प्रभारी को कार्य के गुणवत्ता पर शक हुआ तो उन्होंने स्ट्रीमेट की मांग की। संवेदक ने सूची पत्र दिखाने के बजाय काम छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के जेई ही कार्ययोजना की सूची पत्र तैयार करता है। जिसके अनुरूप ही अभिकर्ता के द्वारा कार्य किया जाता है। इस मामले में पूछे जाने पर जेई प्रेम प्रदीप ने बताया कि भवन निर्माण से आवंटन होकर यह योजना कार्मिक विभाग से लिया गया है पर दोनों परिस्थिति में स्ट्रीमेट बनना अनिवार्य है पर अभिकर्ता के द्वारा स्ट्रीमेट नहीं दिखाना उसके कार्य की पारदर्शिता को दर्शाता है। इस मामले में पूछे जाने पर प्रमुख ने बताया कि योजना के बारे में जानकारी मिली है जिसके सत्यापन के लिए संबंधित अभिकर्ता से सूची की मांग की गई है। अस्पताल में आए मरीज सरिता कुमारी, जूही देवी, बकरा गांव के बिन्नी देवी ने बताया कि रोगी वार्ड का छत ढाह दिए जाने से सभी मरीजों को अस्पताल के बरामदा में रहना पड़ रहा है जब भी वर्षा होती है। मरीजों को रातभर जागकर गुजारा करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी