वैद्यों की नगरी में एक बार फिर सक्रिय हुए ठग

नालंदा। वैद्यों की नगरी में साइबर क्राइम करने वाले ठग की सक्रियता एक बार फिर से परवान चढ़

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 09:21 PM (IST)
वैद्यों की नगरी में एक बार फिर सक्रिय हुए ठग

नालंदा। वैद्यों की नगरी में साइबर क्राइम करने वाले ठग की सक्रियता एक बार फिर से परवान चढ़ने लगी है। वैद्य नगरी कतरीसराय इन दिनों चेहरा पहचानो और लाखों का इनाम पाओ, घर बैठे एसएमएस जाब करो और महीने में लाखों कमाओ जैसे लुभावने विज्ञापन के मध्यम से लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसाकर मोटी कमाई का जरिया बना लिया है। ये ठग अपने ठगी के जाल में फंसा कर फर्जी सिम कार्ड, फर्जी अकाउंट के एटीएम कार्ड पर कोर बै¨कग का फायदा उठाकर देशभर के हरेक राज्य के भोलेभाले लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस ठगी के धंधेबाज का एक सदस्य को पिछले दिन गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर स्थानीय थानाध्यक्ष ¨पकी प्रसाद के नेतृत्व में मानपुर थाना प्रभारी अनुप कुमार, छबिलापुर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार, गिरीयक थाना के एसआई राजेश कुमार व पुलिस बल को लेकर छापेमारी दल बना कर पांच लोग को हिरासत में लिया जिनमें बहादुर गंज निवासी किशुन महतो के पुत्र आनंद कुमार को एटीएम मशीन से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो फर्जी वोटर कार्ड, तीन फर्जी एटीएम कार्ड, एक मोबाइल तथा तेरह हजार रुपये की नगद राशि भी बरामद किया गया है। वहीं कतरी अहियाचक संगत टोला में छापेमारी कर के चार लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कुछ पुलिस के भनक लगते ही भाग गया। जबकि हिरासत में लिया गया अर¨वद कुमार पिता सुरेश यादव, उपेन्द्र यादव पिता ब्रह्मदेव यादव, मुन्ना विश्वकर्मा पिता कैलाश मिस्त्री तथा अशोक नगर रोड नंबर 1 कंकड़बाग पटना निवासी सुरेश प्रसाद चौरसिया का पुत्र प्रेम राज को गिरफ्तार किए गए। अभियुक्तों के पास से दो लैपटॉप, सैंतीस मोबाइल, छह एटीएम कार्ड, ग्यारह सीम कार्ड तथा साढ़े तीन लाख रुपये की नगद राशि जब्त किया गया है। थानाध्यक्षय ¨पकी प्रसाद ने बताया कि बरामद किया गया सामान फर्जी है जबकि एक अकाउंट देखने पर तीन महीने में पचपन लाख रुपए का टर्नओवर हुआ है। हम लोग गहराई से जांच कर रहे हैं और भी लोग का नाम सामने आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी