पिछड़ों को भी मदद की जरूरत : राजीव रंजन

नालंदा। राजगीर में होने वाले पिछड़ा अति पिछड़ा महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 11:02 PM (IST)
पिछड़ों को भी मदद की जरूरत : राजीव रंजन
पिछड़ों को भी मदद की जरूरत : राजीव रंजन

नालंदा। राजगीर में होने वाले पिछड़ा अति पिछड़ा महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन मंगलवार को प्रखड क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में एक पूजा समारोह में शामिल हुए। उसके बाद एकंगरसराय में पत्रकारों को बताया कि बिहार में आगामी होने बाले एसेम्बली चुनाब में बिहार की जनता सोच समझकर वोट देंगे। राजगीर में होने वाले महासम्मेलन में पिछड़ा, अतिपिछड़ा के कल्याणार्थ समेत अन्य तथ्यों पर बातचीत होगी,और निर्णय निकलेगा। पिछड़ा अतिपिछड़ा महासम्मेलन के अध्यक्ष सह भाजपा प्रवक्ता श्री रंजन ने कहा कि अतिपिछड़ा के साथ-साथ पिछड़ा समुदाय के लोग भी सम्मेलन में रुचि रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ा समुदाय में कुशवाहा, कुर्मी, और यादव आते हैं।ये लोग पिछड़ा तो कहलाते हैं। लेकिन इन लोगों को मदद की कोई प्रावधान नही है। यादव समुदाय में दो प्रतिशत लोगों के पास बहुत अधिक पैसा, चाहे उजला धन हो या काला धन। लेकिन 98 प्रतिशत लोगों की स्थिति बहुत ही खराब है। उनके पास प्रर्याप्त खेत भी नहीं है।जिससे अपने परिवार का गुजारा कर सके।उन्होंने कहा कि पिछड़ा अति पिछड़ा का जनसंख्या 56 प्रतिशत है। पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज को आशा है कि उनकी भागीदारी अन्य चीजों में भी बढ़ेगी। श्री रंजन ने कहा कि अति पिछड़ा समुदाय में जो आर्थिक और सामाजिक ²ष्टि से बहुत नीचे है। श्री रंजन ने पिछड़ा अति पिछड़ा लोगों से आग्रह किया है कि किसी राजनैतिक भाषण से प्रभावित न हो,उनके हित में कार्य करने वाले पार्टी के साथ रहे।

chat bot
आपका साथी