धरातल पर नहीं दिख रहा नलजल योजना का काम

नालंदा । सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर जल नल योजना के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए भारी भरकम राशि भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 05:38 PM (IST)
धरातल पर नहीं दिख रहा नलजल योजना का काम
धरातल पर नहीं दिख रहा नलजल योजना का काम

नालंदा । सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर जल नल योजना के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए भारी भरकम राशि भले ही आवंटित कर दिए गए हों पर इन राशि का सही सदुपयोग धरातल पर नहीं दिख रहा है । प्रखंड विकास पदाधिकारी अर¨वद कुमार ने हर घर जल नल योजना में जांच के दौरान भारी गड़बड़ी पाई थी। इसके बाद उन्होंने सुधार के लिए पत्र भी जारी किया था । लेकिन उस पत्र का कही असर नहीं दिख रहा है । वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति प्राकक्लन के विरूद्ध काम करते जा रहे हैं । बीडीओ ने हर घर नल जल योजना के बारे में कहा था कि जहां पीतल का नल लगाना था, वहां प्लास्टिक का नल लगाया जा रहा है । जहां पानी सप्लाई पाइप को भूतल से न्यूनतम 1.5 फीट नीचे देना था वहां भूतल पर नजर आ रहा है । वाटर टंकी को आयरन स्टैंड पर रखा जाना था लेकिन उसे कंक्रीट स्टैंड पर रख गया है जो प्राकक्लन के विरूद्ध है । वही घर में सप्लाई पाइप को क्ले¨म्पग भी नहीं किया गया है । वर्तमान में स्थिति यह है कि पूरे प्रखंड में घूम जाइए तो आपको लगभग नल जल योजना का कही भी प्राक्कलन से जुड़े बोर्ड नही दिखेगा। स्थिति यह है कि जमीनी स्तर पर स्थानीय पदाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण कार्य देखने के लिए समय ही नहीं है। कुल मिलाकर सरकार की यह योजना भगवान भरोसे चल रहा है।

chat bot
आपका साथी